Blog

विजय मर्चेंट ट्रॉफी: झारखंड-त्रिपुरा मैच 21 अक्टूबर से चाईबासा में

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के तत्वावधान में आयोजित ईस्ट जोन विजय मर्चेंट ट्राफी अंडर 16 क्रिकेट मैच के तहत झारखंड एवं त्रिपुरा के बीच खेला जाने वाला तीन दिवसीय मैच आगामी 21 से 23 अक्टूबर तक स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेला जाएगा।
इस संदर्भ में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने पश्चिम सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के सचिव को लिखित जानकारी दी है। इससे पूर्व इस मैदान पर 2007 से लेकर अब तक कुल 11 मैच खेले जा चुके हैं और इन सभी मैचों में झारखंड विजयी रहा है। पश्चिम सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के सचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि जीत के मामले में चाईबासा का बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान झारखंड के लिए शुरू से भाग्यशाली रहा है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव ने चाईबासा को मैच आवंटित करने के लिए झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के प्रति आभार व्यक्त किया है।
टाटा स्टील का रन ए थॉन 28 अक्टूबर को
टाटा स्टील की ओर से पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी में रन ए थॉन का आयोजन आगामी 28 अक्टूबर रविवार को किया जाएगा। पहली दौड़ सुबह 6 बजे नोवामुंडी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स से शुरू होगी। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी रन फोर बायोडायवर्सिटी इस बहुप्रतीक्षित इवेंट का थीम है। इस वर्ष यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम की पहल सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स से इस थीम को लिया गया है। नोआमुंडी रन ए थॉन में विभिन्न श्रेणियों के धावकों के लिए अलग-अलग इवेंट होंगे। सभी श्रेणियों की दौड़ के लिए पंजीकरण 15 अक्टूबर तक चलेगा।

Source :- Jagran

चाईबासा : बच्चों की हुई नि:शुल्क नेत्र जांच, स्वस्थ रहने केे बताये गयेे तरीके

चाईबासा।  बच्चे देश के कर्णधार होते हैं। ऐसे में पढ़ाई के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए ।
इन्हीं बातों को लेकर सदर बाजार स्थित साईं अमन इंग्लिश मीडियम स्कूल में जिला अंधापन नियंत्रण समिति पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के सौजन्य से आज निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।
जिसमें  कुल 86 बच्चे का नेत्र जांच हुआ। सभी बच्चे की आंखें सामान्य तथा अच्छी पाई गई है, केवल दो बच्चों में आंख लाल होने की शिकायत पाई गई।
इन दोनों को सदर अस्पताल में निशुल्क आई ड्रॉप दिया जाएगा। स्कूल के प्रधानाध्यापिका  बोनोलता घोष ने कहा कि सभी बच्चों का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा जिसमें आंख संबंधित, बच्चे की लंबाई, वजन के साथ, सरकार की ओर से दियेे गयेे टीकाकरण स्वास्थ्य कार्ड में लिखा रहेगा, जिन्हें बच्चों के अभिभावक को दे दिया जाएगा।
Source :-  News Code

Post on Chaibasa Official Website.

Welcome People of Chaibasa, If any one want to post in this blog you can contact us on our official email id.
Also mention the details about the post along with the email and please promote this blog, so that we can have huge number of users and good quality of post.
We are also looking for people who are willing to write on this blog, Contact US.

Official Email ID – [email protected], [email protected]

Taekwondo Summer Camp 2018

Its greatful to say that West Singhbhum Taekwondo Association is organizing
16th Open District Taekwondo Summer Camp 2018

Between 20/05/17 – 31/05/18
At – Birsa Munda Indoor Stadium,Chaibasa 

In association with District Olympics Association &
Jharkhand Martial Art & Taekwondo Organization of Jharkhand.
For all age groups , School students , Girls & Boys.
Registration will be free of cost.Till first day of Camp.
Participant deserve for certificate will have to pay Registration fee – 100 rupees.As well as all Participant will gets benefits in admission as a member further. 
For more information kindly call Mob. No. – 9934564944
Moto of this camp is to Develop
Will power.
Social awareness.
Creativity.
Self respect.
We will teach you Self Defence , Parkours , Basic but Effective Moves of Martial Arts. All Successful students will be given certificate and gifts. We hope you will enjoy this summer camp & meet new Era of your life.
For the past year we have successfully held many summer camps ,Training camps with your hlep
And we hope same now.



Source :- Facebook Event.

Marwari Yuya Manch Summer Camp.

संस. चाईबासा : मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा की ओर से मस्ती की पाठशाला (समर कैंप) का आयोजन 13 मई से छोटा रूंगटा स्कूल में अपराह्न 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। 12 मई को शाम 4 से 6 बजे तक नामांकन किया जाएगा। नामांकन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। प्रतियोगिता में डांस, क्राफ्ट, चित्रांकन, कराटे, विभिन्न प्रतियोगिताएं व खेलों का मनोरंजन का आयोजन किया जाएगा। इसमें कक्षा 1 से 9 तक के बच्चे भाग ले सकते है। प्रतियोगिताओं में विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार व बच्चों के लिए उपहार, स्नैक्स व जलपान की भी व्यवस्था की गई है। यह जानकारी मंच के रमेश खिरवाल ने दी है।

Marwari Mahila Samiti installs Aquaguard.

संस. चाईबासा : मारवाड़ी महिला समिति ने अमलाटोला स्थित शनि मंदिर के बगल में सार्वजनिक एक्वागार्ड लगवाया गया है। इसका उद्घाटन नौरंगी देवी व सुमित्रा देवी ने फीता काटकर किया। इससे पूर्व नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में बच्चों के बीच आम पानी व बिस्कुट का वितरण किया गया। इस मौके पर मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल, सचिव किरण गोयल, ममता खिरवाल, कांता अग्रवाल, शोभा चिरानियां, कविता शर्मा, मंजू लोधा, संगीता रूंगटा, सीमा सुल्तानियां, निशा केडिया, बबिता अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, सरिता खिरवाल, चंचल सर्राफ, आशा खिरवाल, मंजू शारडा, मंजू टिबड़ेवाल, ममता ¨सघानियां सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।



Source – Danik Jagran

Chief Minister Raghubar Das in Chaibasa

बड़ी खबर : चाईबासा में सीएम रघुवर दास ने भाजपा कार्यकर्ताओ को दिया गुरुमंत्र, कहा, कार्यकर्ता सुबह 7 बजे से ही प्रचार में लग जाए, हर घर में चार से पांच बार जाए :

सीएम रघुवर दास ने आज नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर चाईबासा में आयोजित भाजपा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन में भाजपा कार्यकर्ताओ को जीत का मंत्र दिया। सीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओ से कहा की वे सुबह 7:00 बजे से 2 घंटा तक डोर टू डोर कैंपेन करें। इस से आपका मॉर्निंग वॉक भी हो जाएगा और चुनाव प्रचार भी। लोगों को समझाए हर जगह आपने बीजेपी की सरकार बनाई, निगम में भी बीजेपी की ही सरकार बनाएं। हर घर पर 4 से 5 बार जाएं। समझाएं कि क्यों आप को वोट देना जरूरी है।

सीएम ने कहा की तीन सालों में शहर में बदलाव आया है या नहीं, ये आप तय करें। पिछले 14 साल और आज के हालात में आपको कोई अंतर नजर आया या नहीं? आप सरकार के विकास कार्यों को घर-घर तक पहुंचाएं। कार्यकर्ता साथी एक-एक मकान में जाएं और पार्टी के लिए वोट मांगें। 

सीएम रघुवर दास ने आगे कहा की महिला मोर्चा हो, युवा मोर्चा हो, हर मोर्चा अपने अपने स्तर पर चुनाव प्रचार में जुट जाएं। सीएम ने भाजपा कार्यकताओ से अति आत्मविश्वास नहीं रखने की अपील की। सीएम ने कहा की कार्यकर्ता अति आत्मविश्वास ना रखें। ये बहुत खतरनाक होता है। आखिरी समय तक, जब तक जीत ना मिल जाए, घर घर जाना, चुनाव प्रचार करना नहीं छोड़ना है।

गरीबी को किसी भी कीमत पर नेस्तनाबूद करना है :

सीएम रघुवर दास ने कहा की समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचने तक मैं शांत नहीं बैठूंगा। गरीबों तक विकास पहुंचना मेरे जिंदगी का मकसद है। मैं गरीब का बेटा हूं, इसलिए जानता हूं कि उनकी समस्याएं क्या है? गरीबी को किसी भी कीमत पर नेस्तनाबूद करना है।

सीएम ने कहा की 14 साल बाद राज्य में बीजेपी की मजबूत और स्थाई सरकार है। केंद्र की पंचायत यानी देश की सरकार भी बीजेपी की है तो स्थानीय पंचायत यानी नगर निगम में भी बीजेपी की सरकार होनी चाहिए। सीएम ने कार्यकर्ताओ से बीजेपी प्रत्याशी को जिताने के लिए तन, मन, धन से काम करने का आह्वान किया।




Credits :- https://www.facebook.com/ChaibasaCity/

Hanuman Jayanti 2018

चाईबासा| हनुमान जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में अमलाटोला के बाबा मंदिर में 31 मार्च को हनुमान जयंती मनायी जाएगी। इस दौरान सुबह 9 बजे पूजा -अर्चना की जाएगी। जबकि शाम 4.30 बजे सुंदरकांड पाठ व प्रसाद वितरण किया जाएगा। वहीं शाम 7 बजे भजन का कार्यक्रम किया जाएगा। इस आशय की जानकारी हनुमान जन्मोत्सव समिति के आयोजक निरंजन खिरवाल ने दी है। उन्होंने हनुमान भक्तों से कार्यक्रम में शामिल होने को आह्वान भी किया है।

Credits -> Bhaskar.com

Hanuman Jayanti 2018 celebration in Baba Mandir Chaibasa.

Road Accident in NH-75 Chaibasa Chakadharpur Highway.

झारखण्ड/चक्रधरपुर चाईबासा राष्ट्रीय सड़क मार्ग 75 में बोड़दा पुल के पास सड़क किनारे पूजा कर रहे लोगो को चार पहिया वाहन ने रौंदा …12 से 15 घायल में 6 की मौत घायलों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल और अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया इलाज़ के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया था । घ्याल और मिर्तक हाट गम्हरिया प्रखंड के जोजोदुईया गांव के कुछ लोग थे और गोईलकेरा थाना के घोड़ाडुबा गांव के बीच शादी संपन्न हुआ था. दोनों परिवार के बीच येरे पूजा बोड़दा पुलिया के सामने चल रहा था | इसी दरमियान यह घटना घटी

This content belongs to  चक्रधरपुर का आईना   Post Description