सीएम रघुवर दास ने आज नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर चाईबासा में आयोजित भाजपा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन में भाजपा कार्यकर्ताओ को जीत का मंत्र दिया। सीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओ से कहा की वे सुबह 7:00 बजे से 2 घंटा तक डोर टू डोर कैंपेन करें। इस से आपका मॉर्निंग वॉक भी हो जाएगा और चुनाव प्रचार भी। लोगों को समझाए हर जगह आपने बीजेपी की सरकार बनाई, निगम में भी बीजेपी की ही सरकार बनाएं। हर घर पर 4 से 5 बार जाएं। समझाएं कि क्यों आप को वोट देना जरूरी है।
सीएम ने कहा की तीन सालों में शहर में बदलाव आया है या नहीं, ये आप तय करें। पिछले 14 साल और आज के हालात में आपको कोई अंतर नजर आया या नहीं? आप सरकार के विकास कार्यों को घर-घर तक पहुंचाएं। कार्यकर्ता साथी एक-एक मकान में जाएं और पार्टी के लिए वोट मांगें।
सीएम रघुवर दास ने आगे कहा की महिला मोर्चा हो, युवा मोर्चा हो, हर मोर्चा अपने अपने स्तर पर चुनाव प्रचार में जुट जाएं। सीएम ने भाजपा कार्यकताओ से अति आत्मविश्वास नहीं रखने की अपील की। सीएम ने कहा की कार्यकर्ता अति आत्मविश्वास ना रखें। ये बहुत खतरनाक होता है। आखिरी समय तक, जब तक जीत ना मिल जाए, घर घर जाना, चुनाव प्रचार करना नहीं छोड़ना है।
गरीबी को किसी भी कीमत पर नेस्तनाबूद करना है :
सीएम रघुवर दास ने कहा की समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचने तक मैं शांत नहीं बैठूंगा। गरीबों तक विकास पहुंचना मेरे जिंदगी का मकसद है। मैं गरीब का बेटा हूं, इसलिए जानता हूं कि उनकी समस्याएं क्या है? गरीबी को किसी भी कीमत पर नेस्तनाबूद करना है।
सीएम ने कहा की 14 साल बाद राज्य में बीजेपी की मजबूत और स्थाई सरकार है। केंद्र की पंचायत यानी देश की सरकार भी बीजेपी की है तो स्थानीय पंचायत यानी नगर निगम में भी बीजेपी की सरकार होनी चाहिए। सीएम ने कार्यकर्ताओ से बीजेपी प्रत्याशी को जिताने के लिए तन, मन, धन से काम करने का आह्वान किया।